मैनपुरी, जुलाई 9 -- कई दिनों के इंतजार के बाद बुधवार की सुबह मेघा बरस पड़े। शहर में झमाझम बारिश हुई तो विभिन्न तिराहे-चौराहे, गलियां पानी से लबालब हो गईं। कई लोगों के वाहन पानी में फंस गए। करहल चौराहे पर पानी भरा तो आवागमन रुक गया। दीवानी परिसर में भी पानी भरने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। किसानों को इस बारिश का बड़ा फायदा हुआ है। धान के खेतों में रोपाई शुरू हो गई है। हालांकि किसान कह रहे हैं कि झमाझम बारिश की अभी भी लगातार आवश्यकता है, तभी धान किसानों की बात बनेगी। बुधवार को सुबह से ही शहर में बारिश शुरू हो गई। बारिश पहले रिमझिम हुई फिर मूसलाधार होने लगी। एक घंटे से अधिक समय तक लगातार बारिश हुई तो पूरा शहर पानी से तलैया बना नजर आया। करहल चौराहे तक घुटनों तक पानी भर गया। सड़कों पर आवागमन रुकने लगा। पानी बरसने के दौरान एक बार ...