मथुरा, अगस्त 4 -- रविवार की सुबह झमाझम बरसात ने शहर में पानी-पानी कर दिया। शहर के दोनों रेलवे अंडर पास के नीचे हुए जलभराव से जहां आवागमन प्रभावित रहा, वहीं शहर कई हिस्सों में बंटा नजर आया। बरसात के दौरान सक्रीय हुई नगर निगम की टीम ने पंपों की सहायता से पानी की निकासी की। नगर निगम की सक्रियता से इस बार तीन घंटे में लोगों को जलभराव की समस्या से मुक्ति मिल गयी। रविवार की सुबह लोग सोकर उठे तो चारों ओर पानी ही पानी था। झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया, वहीं शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। बरसात के बाद शहर के भेतेश्वर रेलवे अंडर पास और नए बस स्टेंड के अंडर पास में कई फुट पानी भर गया। अंडर पास में पानी भरने से वाहन फंस गए। लोग रेलवे लाइन का पार कर रास्ता तय करते हुए दिखाई दिए। रेलवे अंडर पास में जलभराव के कारण कई वाहन फंस गए और बंद ह...