बेगुसराय, फरवरी 21 -- बछवाड़ा। झमटिया घाट की सीढ़ियों पर जहां-तहां लगी दुकानों को शुक्रवार को सशस्त्र पुलिस बल की मदद से सीओ प्रीतम कुमार गौतम ने हटवाकर सीढ़ी को अतिक्रमण मुक्त कराया। अंचलाधिकारी ने झमटिया ढाला से स्नान घाट के पहुंच पथ के दोनों तरफ सड़क तक फैलाई गई दुकानों को भी हटवाया। सीओ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर स्नान घाट के पहुंच पथ व सीढ़ियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। उन्होंने अवैध रूप से घाट पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों पर विधि सम्मत कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...