सहारनपुर, अक्टूबर 1 -- गांव झबीरण में शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वम सेवकों ने पथ संचालन किया गया। आरएसएस के सौ वर्ष पुरा होने के अवसर पर बुधवार को गांव झबीरण में स्वम सेवकों ने पथ संचालन निकाला गया। संचालन प्राथमिक विद्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड से गुजर कर शिव मंदिर होते हुए पुन विद्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुआ। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। मुख्य वक्ता प्रांत प्रचार प्रमुख सुरेंद्र, जिला सह संघचालक नरेंद्र,खंड कार्यवाह चंद्रकांत,खंड प्रचारक युवराज,सह खंड कार्यवाह राहुल,विभाग अभिलेख प्रमुख श्यामवीर,संघचालक रामकुमार, सह संघचालक सोनवीर,कुटुंब प्रबोधन संयोजक अभिषेक,गुलाब सिंह,सुशील सिंह,सागर सिंह, जिला संयोजक कुटुंब प्रबोधन कर्मवीर,चंद्रपाल राणा,सहदेव राणा,मनीष राणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...