रुडकी, अप्रैल 29 -- नगर पंचायत टीम ने रुड़की से आई तहसील टीम के साथ मिलकर कस्बे में मंगलवार को पॉलीथिन और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। झबरेड़ा नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत और रुड़की तहसील से आई टीम कानूनगो सुशील कुमार ने बताया कि 11 दुकानदारों पर जुर्माना लगाते हुए चालान काटा गया। मुख्य बाजार और मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। मौके पर ओमपाल सिंह, गुड्डू, जुल्फान अली, टीटू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...