रुडकी, नवम्बर 24 -- सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष में सोमवार को कस्बे में भाजपाइयों द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कस्बे में स्थित चौधरी पेट्रोल पंप से किया गया तथा अमर जवान चौक पर कार्यक्रम का समापन किया गया। रन फॉर यूनिटी की शुरुआत नगर पंचायत झबरेड़ा कार्यालय से हुई। कस्बे के पुराना बाजार से होकर मुख्य बाजार से होते हुए अमर जवान चौक बस अड्डा पर कार्यक्रम का समापन किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन त्याग, अनुशासन और राष्ट्रवाद का प्रतीक है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश आजाद होने के बाद देश की रियासतों को देश में मिलाने का काम किया था। उनके काम करने की शैली को लेकर ही उन्हें लोह पुरुष भी कहा जाता ...