रुडकी, जून 25 -- पुलिस की ओर से एक गैर जमानती वारंटी के घर पर मंगलवार रात को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्राम जिया पोता थाना कनखल निवासी पोपिन चोरी के मामले में काफी समय से न्यायालय से फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा काफी समय से फरार चलने के कारण गैर जमानती वारंट जारी कर दिए गए। बुधवार को कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...