रुडकी, मई 1 -- झबरेड़ी निवासी एक युवक का शव गुरुवार को सुबह फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। झबरेड़ी निवासी 24 वर्षीय गौरव बुधवार रात को अपने कमरे में सोने के लिए गया था। गुरुवार सुबह जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके पिता गुलाब सिंह उठाने के लिए उसके कमरे में पहुंचे। कमरे का दरवाजा खोलते ही उन्हें गौरव का शव फंदे से लटका दिखाई दिया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि गौरव ने कमरे में लगे हुक में फंदा लगाकर फांसी लगा ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा एक भाई और एक बहन है। बहन की शादी हो चुकी है और गौरव अविवाहित था।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान à¤...