रुडकी, जून 22 -- थाना क्षेत्र से शनिवार रात दो युवतियां अपने-अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर देकर अपनी बेटियों को ढूंढने की पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस के अनुसार, शनिवार रात थाना क्षेत्र से दो युवतियां प्रेम प्रसंग के चलते अपने-अपने प्रेमी के साथ फरार हो गईं। परिजनों का कहना है कि शनिवार देर शाम वह प्रतिदिन की तरह घर में सो रहे थे। सुबह होने पर घर में बेटियां नहीं मिली। दिनभर वह अपनी बेटियों को आसपास तलाशते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। थानाध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि दोनों युवतियों के परिजनों की तहरीर के आधार पर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...