रुडकी, फरवरी 11 -- नगर पंचायत झबरेड़ा में एक वर्ष से अधिक समय से प्रशासन के अधीन काम हो रहे थे। कस्बे में सफाई व्यवस्था पर कोई खास ध्यान नहीं दिया जा रहा था। झबरेड़ा में कर्मचारियों की मनमानी के चलते कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। मोहल्ला बंजारन, हरिजन नई मंडी में नालियों में सफाई न होने से लोग परेशान हैं। कस्बा निवासी जसवीर सिंह, रोहित कुमार, कुलदीप, शमशाद, भोला सिंह, वेदपाल आदि ने कहा कि क्षेत्र में सफाई तो रोजाना होनी चाहिए। अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि नालियों की सफाई शीघ्र कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...