रुडकी, जून 23 -- नगर पंचायत झबरेड़ा अध्यक्ष किरण चौधरी की ओर से सोमवार को एक एंबुलेंस कस्बेवासियों के लिए शुरू की गई। यह एंबुलेंस पांच दिन पूर्व ग्राम लाठरदेवाहुण स्थित फिनोलेक्स केबल कंपनी की ओर से झबरेड़ा नगर पंचायत को भेंट स्वरूप दी गई थी। झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि कोई भी जरूरतमंद कस्बावासी एंबुलेंस को इलाज के लिए अन्य शहर के किसी भी अस्पताल में ले जा सकता है। एंबुलेंस पर ड्राइवर भी नगर पंचायत की ओर से रखा गया है। बताया कि सभी कस्बे वासियों के पास चौपहिया वाहन नहीं है इसलिए किसी के गंभीर बीमार होने पर उसे इलाज के लिए कस्बे से बाहर जाना पड़ता है तो निजी एंबुलेंस करनी पड़ती है। अब इस परेशानी से निजात दिलाते हुए नगर पंचायत झबरेड़ा में एक फोन करने से ही एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर डॉ. गौरव चौधरी, अ...