रिषिकेष, दिसम्बर 2 -- झबरावाला गांव में पिछले एक सप्ताह से पेयजल नलकूप से लाल रंग का पानी आने के कारण ग्रामीणों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस दूषित पानी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है। डोईवाला के मारखम ग्रांट स्थित झबरावाला गांव स्थानीय निवासी रणजोध सिंह ने बताया कि लाल पानी की समस्या एक सप्ताह से बनी हुई है, जिससे लोग असमंजस की स्थिति में हैं। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कई बार जल संस्थान के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दी है, लेकिन अभी तक कोई भी ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। उधर, जल निगम की अधिशासी अभियंता कंचन रावत ने बताया कि पिछले दिनों ओवर हेड टैंक की सफाई की गई थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि अब एक बार फिर इसकी जांच कराई जाएगी और जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...