मथुरा, नवम्बर 25 -- मध्य प्रदेश से दर्शन को आये एक श्रद्धालु के कंधे पर लटके थैला को दो बदमाश झपट्टा मारकर लूट ले गये। श्रद्धालु ने उनका पीछा किया, लेकिन हाथ नहीं आये। मध्य प्रदेश निवासी 58 वर्षीय साधु वेशधारी लखन सोमवार को परिक्रमा मार्ग स्थित गौरी गोपाल आश्रम के दर्शन करने आये थे। टेम्पो से चैतन्य विहार पुल के पास उतरे। यहां से वह आश्रम जाने के लिये अन्य ई रिक्शा का इंतज़ार कर रहे थे, तभी दो युवक आये और उन्होंने उनसे माचिस मांगी। श्रद्धालु का आरोप है कि तभी उनमें से एक युवक ने कंधे पर लटका थैला छीन लिया और लूटकर भाग गये। थैला में नगदी के अलावा आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड व अन्य सामान रखा था। लखन के अनुसार, उन्होंने युवकों का पीछा किया, लेकिन कुछ देर बाद वह ओझल हो गये। बताया कि वह पहले भी वृंदावन आ चुके हैं। प्रेमानंद महाराज के दर्शन कर...