भभुआ, नवम्बर 19 -- भभुआ। शहर के कलेक्ट्रेट मुख्य पथ पर अखलासपुर बस पड़ाव के पास बुधवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार गले से सोने की चेन ले भागे। चेन में लॉकेट भी लगा था। मामले में वार्ड 18 निवासी संदीप कुमार ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें कहा गया है कि बुधवार की सुबह मिल से सरसो तेल खरीदकर घर लौटते समय बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. विक्षिप्त महिला को किया हायर सेंटर रेफर भभुआ। सदर अस्पताल में 5 दिनों इलाजरत मानसिक रूप से विक्षिप्त लावारिस महिला को चिकित्सक द्वारा बुधवार को पटना के कोइलवर स्थित मानसिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। एएसआई अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि 14 नवंबर को चैनपुर के चंदा व केवा गांव के मध्य सड़क किनारे पड़ी महिला को...