मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र.। अहियापुर चौक और जीरोमाइल के बीच रमाशंकर सिंह का मोबाइल छीन लिया गया। जब तक वह समझ पाते और शोर मचाते तबतक बाइक सवार दो बदमाश भाग निकले। घटना बीते 10 फरवरी की शाम करीब पांच बजे की है। मामले को लेकर पीड़ित ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें बाइक सवार दो अज्ञात को आरोपित किया है। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...