दरभंगा, दिसम्बर 11 -- बिरौल। थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक सवार झपटामार गिरोह पूर्ण रूप से सक्रिय हो गया है। बुधवार को हाटी-कोठी चौक के समीप अकबरपुर बेंक गांव की एक महिला को अपना निशाना बनाया। पीड़ित महिला राजकुमार आचार्य की पत्नी मीनू देवी सुपौल बाजार एसबीआई शाखा से 49 निकासी कर अपने घर लौट रही थी। तभी बाइक सवार झपट्टामार गिरोह के दो सदस्यों ने रुपए का झोला लेकर फरार हो गए। घटना दिन के करीब दो बजे की बतायी जा रही है। महिला ने बताया कि एसबीआई ब्रांच सुपौल बाजार से दोपहर करीब दो बजे अपने खाते से 49 हजार रुपए की निकासी कर सुपौल बाजार के रामनगर स्थित भगवती स्थान से ई रिक्शा पकड़कर कोठी चौक पर उतरकर अपने गांव पैदल जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा प्रखंड मुख्यालय की ओर से एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने मेरे करीब पहुंचकर रोक दिया इसी बीच प...