मुजफ्फरपुर, जून 28 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोथहामाल गांव से रामपुरहरि पुलिस ने शनिवार को झपट्टामार गिरोह के राहुल सहनी और देवा सहनी को गिरफ्तार किया है। दोनों अहियापुर थाने के विजय छपरा के निवासी है। थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 जून को सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाने की खीराखेरुआ निवासी गीता देवी का धरमपुर के समीप दोनों शातिर झपट्टा मार बैग छीनकर मोथहामाल गांव की ओर भाग गए। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गीता देवी अपने पति अखिलेश पासवान के साथ बाइक से घर लौट रही थी। पुलिस ने लूट का बैग बरामद कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...