किशनगंज, फरवरी 16 -- पोठिया। पोठिया थाना की पुलिस ने झपरट्टा मार गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सौरभ बोसाक (23 वर्ष) पिता मंटू बोसाक साकिन कॉलेज मोड़, इस्लामपुर एवं मेघराज गोस्वामी (25 वर्ष) साकिन बिलायतीबाड़ी थाना चौपड़ा पश्चिम बंगाल के रूप में की गयी है। पुलिस ने इनके पास से छीनतई की गयी एक मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया है। कांड दर्ज कर दोनों बदमाशों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अंजय अमन ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर गोपाल राजभर पिता अनिल राजभर ग्राम सालबगन जो इस्लामपुर से पढाई कर अपने घर सालबागान आ रहे थे। इसी क्रम में टीपीझाड़ी चौक की तरह से एक तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका मोबाइल छीनकर सीमावर्ती क्षेत्र इस्लामपुर ...