मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मीनापुर। टेढ़ा से मंगलवार की रात पुलिस ने झपट्टामार गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इसमें रामपुरहरि थाने के मदारीपुर कर्ण निवासी मो. सेराज, मिथिलेश कुमार और गुड्डू कुमार शामिल है। तीनों को मंगलवार की रात टेढ़ा निवासी प्रमोद कुमार की पुत्री से मोबाइल झपटने की कोशिश में ग्रामीणों ने पकड़ा था। थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि प्रमोद कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई है। एक बाइक भी जब्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...