फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 13 -- फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना पुलिस की टीम ने झपट्टामारी करने में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि हैवतपुर गढ़िया कांशीराम कालोनी निवासी अनिकेत, अजमल, रफी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि 12 मई को चंपतपुर निवासी विकास ने सूचना दी थी कि पूर्व में वह स्टेशन से ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे। ईिरक्शा पर चालक के अलावा दो अन्य लोग पहले से बैठे थे।जब हथियापुर नखासे के पास पहुंचे तो तीन लेागो ने ई रिक्शा को रोका और उसका बैग छीन लिया। इसमे रुपये, मोबाइल आदि थे। इस पर अज्ञात मे मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंेने बताया कि झपट्टामारी करने के आरोप में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से नगदी और एक मोबाइल मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा एक दूसरे मामले में अमेठी जदीद न...