नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने चोरी और झपटे गए छह मोबाइल फोन के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी शिवा के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि एक युवक के शांतिवन से राजघाट की ओर चोरी के मोबाइल फोन लेकर आने की सूचना मिली थी। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी शिवा नशे का आदी है। वह फोन चोरी कर सलमान को बेचता था। पुलिस अब सलमान की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...