नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शकरपुर पुलिस ने कुख्यात बदमाश को झपटे गए आईफोन समेत गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान दानिश खान के रूप में हुई है। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि गत मंगलवार रात 8.10 बजे मोबाइल फोन झपटे जाने की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ित तंजील ने बताया कि वह विकास मार्ग पर अपनी कार से जा रहे थे और मंगल बाजार लाल बत्ती के पास एक दोस्त की कॉल उठाने के लिए कार रोकी। इसी बीच दो बदमाशों ने उनके कार के शीशे पर दोनों ओर से खटखटाना शुरू किया। जैसे ही पीड़ित ने कार का शीशा नीचे किया, एक आरोपी उनका आईफोन झपटकर फरार हो गया। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल आरोपियों के पीछे भागी। एक व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ किया तो आरोपी अपनी पहचान छिप...