रुडकी, अप्रैल 26 -- रुड़की में अलग-अलग जगहों पर मोबाइल झपटा मार की हुई पांच घटनाओं का शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने मोबाइल झपटामार गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किए। जिनके कब्जे से पांच मोबाइल, स्कूटी व बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लूट और चोरी के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि हाल ही में मोबाइल झपटामार की कुछ घटनाए घटी थी। जिसके बाद पुलिस इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। सीसीवीटी फुटेज को भी खंगाला गया। पूर्व में जेल जा चुके आरोपियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस टीम को अहम सुराग मिलने के बाद शनिवार को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को सोलानी माजरे वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान जुनैद पुत्र इसरार, अनस पुत्र सगीर व दा...