नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में महिला का मोबाइल फोन झपटकर भाग रहे चोर ने पकड़े जाने पर खुद को घायल कर लिया। आरोपी ने खुद पर ब्लेड से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी साहिल उर्फ मुस्तकीम के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 28 वर्षीय अनुभा त्यागी परिवार के साथ स्कूल ब्लॉक, शकरपुर में रहती हैं। वह निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। चार अक्तूबर की रात करीब 8:30 बजे वह स्कूल ब्लॉक शकरपुर बस स्टैंड के पास बस से उतर रही थीं। इसी दौरान आरोपी पीछे से आया और उनकी जींस की जेब से मोबाइल फोन झपटकर भागने लगा। इस पर अनुभा ने शोर मचाते हुए बदमाश का पीछा किया और राहगीरों की मदद से आरोपी को पकड़ लिय...