गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-31 इलाके में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। रविवार शाम बाजार से घर लौट रही एक महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। सेक्टर-31 की निवासी सुनीता यादवने सेक्टर-40 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। सुनीता ने बताया कि 29 जून को शाम लगभग 7 बजे वह सेक्टर-31 बाजार से सामान लेकर पैदल घर लौट रही थीं। जब वह अपने घर से करीब दो घर पहले पहुंचीं, तो सामने से एक बाइक पर हेलमेट पहने हुए दो झपटमार आए। उनमें से एक बदमाश ने अचानक सुनीता के गले में पहनी हुई सोने की चेन, जिसमें लॉकेट भी था, झपट्टा मारकर तोड़ ली। बदमाश चेन तोड़कर बाजार की तरफ तेजी से भाग निकले। सुनीता यादव ने बताया कि उन्होंने एक बदमाश की शर्ट का रंग स्काई ब्लू देखा, लेकिन बाइक का नंबर नहीं द...