भागलपुर, अक्टूबर 11 -- सुल्तानगंज। थाना क्षेत्र के कटहरा निवासी गौरव कुमार ने मोबाइल और बैग झपटमारी की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। मामले में कहा गया है कि पांच अक्तूबर की रात दस बजे नारायणपुर उधाडीह मार्ग में फोरलेन पुल के नीचे उसका मोबाइल एवं बैग बदमाशों ने झपट लिया। जिसमें तीन हजार रुपये और सोने का चकती भी था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...