मिर्जापुर, मई 2 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद मिर्जापुर-रीवां मार्ग पर ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनीपुर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह झपकी लगने से बाइक सवार गिरकर जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र के भैसौड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी 20 वर्षीय बाइक सवार ध्रुव कुमार यादव किसी कार्य से लालगंज क्षेत्र के कोटा शिव प्रताप सिंह गांव गए थे। सुबह लगभग दस बजे बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही दुर्जनीपुर मोड़ के पास पहुंचे। तभी बाइक सवार को झपकी लग गई। झपकी आने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर घायल युवक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ह...