गाजीपुर, नवम्बर 24 -- देवकली ( गाजीपुर)। रामपुराझां थाना क्षेत्र के देवकली बस स्टैंड के समीप सुबह में चालक की पलक झपकते ही वाराणसी से मऊ जा रही दूध से भरा पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया। दूध व दही का पैकेट फट जाने से मार्ग पर बिखर गया। गनीमत रही कि चालक व अन्य सवार को मामूली चोटे आयी। जानकारी के अनुसार नार्थ डेयरी वाराणसी से दूध लादकर पिकअप मऊ जा रहा था। सुबह चालक को अचानक नींद आ जाने से बीच फोरलेन पर पलट गया। संयोग अच्छा रहा कि पीछे कोई बड़ा वाहन नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...