कन्नौज, मार्च 3 -- तालग्राम, संवाददाता। कन्नौज से ईंट लादकर झांसी जा रहे ट्रक के चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। हालांकि समय रहते चालक की सूझबूझ के चलते ट्रक डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन पर नही पहुंचा। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। मध्य प्रदेश जनपद मेवाड़ी थाना पृथ्वीपुर निवासी कृष्णा यादव पुत्र द्वारिका ट्रक में कन्नौज से ईंट लादकर झांसी लेकर जा रहा था। सोमवार की सुबह तालग्राम क्षेत्र आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 165 के करीब चालक को नींद की झपकी आ गई। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में चालक व परिचालक हताहत नहीं हुए। घटना की सूचना मिलते ही सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। केबिन में फसे चालक और ...