कन्नौज, नवम्बर 29 -- छिबरामऊ, संवाददाता। टेंपो में लटक कर यात्रा करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जीटी रोड हाइवे पर सरायसुंदर गांव के पास टेंपो में पीछे लटका युवक झपकी आने से हाइवे पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक टेंपो को भगा ले गया। घायल को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सुजानसराय गांव निवासी यूनिस पुत्र शमशुल किसी काम से सौरिख जा रहा था। उसने बताया कि सीएनजी टेंपो में वह अधिक सवारी होने के चलते पीछे लटका था। जब वह जीटी रोड हाइवे पर सरायसुंदर गांव के पास पहुंचा, तभी अचानक उसे नींद की झपकी आ गई, जिससे वह नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भी चालक ने टेंपो नहीं रोका। हाइवे पर घायल पड़े युवक को देख राहगीरों ने उसे निजी वाहन से सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराय...