अमरोहा, नवम्बर 10 -- हसनपुर, संवाददाता। ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर युवक की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है। जानकारी के मुताबिक थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव हिंचखेड़ा निवासी 21 वर्षीय कपिल कसाना पुत्र विकल सिंह अपने चाचा कमल सिंह के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर रविवार दोपहर बजरपुट लेने उझारी आ रहा था। कपिल ट्राली के टूल बॉक्स पर बैठ गया। जैसे ही ट्रैक्टर रास्ते में पहुंचा कि अचानक झटका लगने की वजह से कपिल ट्राली से गिरकर टायर के नीचे आ गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ के अस्पताल ले जाते समय शाम के वक्त रास्ते में कपिल की मौत हो गई। इसके ...