शाहजहांपुर, अप्रैल 9 -- निगोही। छुट्टा पशुओं से फसल की रक्षा को डालमिया चीनी मिल की ओर से झटका मशीन का वितरण किया गया। कृषकों की उपज को पशुओं से बचाने के लिए मंगलवार को डालमिया चीनी मिल के उप-निदेशक कुलदीप कुमार ने गांगेपरा के अंकित, वृजनेश, डींग के सुरेश, भवानीपुर के श्रीपाल आदि कृषकों को सोलर फेन्सिंग लगाने को झटका मशीन वितरित कीं। कुलदीप कुमार ने कृषकों को गेहूं कटाई के बाद अधिक से अधिक गन्ना बोआई की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...