हाथरस, जून 27 -- सादाबाद| कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ार में खेलते समय एक बच्चे को करंट लग गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका उपचार हुआ। टिंकू ने शिकायत करते हुए बताया कि उसका 13 वर्षीय पुत्र सनोज अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था । तभी उसका हाथ झटक करंट से लग गया उसमें मेन लाइट का करंट आ रहा था करंट लगता ही बच्चों ने शोर मचा दिया मौके पर ग्रामीण पहुंच गए और घायल पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां उसका इलाज कराया घायल पुत्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की घटना स्थल पर डायल 112 पुलिस भी पहुंच गई और जानकारी में जुटी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...