प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- रखहा। कन्धई थाना क्षेत्र के रखहा निवासी आनंद सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके खेत में लगी झटका मशीन, एक बैटरी तथा एक सोलर पैनल बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर गायब कर दिया। सुबह जब वह अपने खेत की ओर गया तो उसे खेत में बने कमरे का ताला टूटा था, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। पीड़ित ने तहरीर में बताया कि उसके खेत के ऊपर से गई, हाईटेंशन लाइन का तार भी चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया था। इसी तरह चोरों ने दारिमाधो गांव के शेष मिश्रा के खेत में भी लगी झटका मशीन, बैटरी और सोलर पैनल गायब कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...