बाराबंकी, सितम्बर 27 -- टिकैतनगर। खेत की सुरक्षा के लिए लगाए गए झटका करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। मामला थाना टिकैतनगर अंतर्गत सरयू नदी उस पार ग्राम पंचायत बांसगांव का है। जहां गुरुवार को गांव के बाहर खेतों में एक मवेशी मृत पाया गया था। इस सम्बन्ध में गांव में तैनात चौकीदार बुधराम ने पुलिस को बताया कि गांव के अजय सिंह पुत्र शंभूनाथ ने अपने खेतों में झटका तार लगाया हुआ था। जिसमें फंसने के कारण मवेशी की मौत हो गई है। वहीं चौकीदार की तहरीर पर पशु चिकित्सक की जांच के बाद पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...