सोनभद्र, जून 11 -- अनपरा,संवाददाता। प्रदेश में बेकाबू हो रही बिजली की मांग के बीच एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट क्षमता की पहली इकाई बंद होने से बड़ा झटका लगा है। लगभग पूर्ण क्षमता से रोजाना प्रदेश को औसतन 13 मिलियन यूनिट देने वाले अनपरा सी बिजलीघर की इस इकाई 10 जून की रात्रि में 20:14 पर बंद करना पड़ा। इकाई के एयर प्री हीटर में आयी समस्या से इकाई बंद करने की बात प्रबन्धन ने बतायी है। अब इस इकाई से 13 जून तक प्रदेश को बिजली हासिल होने की सम्भावना है। इससे पूर्व निजी क्षेत्र की ही एलपीजीसीएल ललितपुर की 660 मेगावाट की दूसरी इकाई को ब्वायलर ट्यूब लिकेज से बंद करना पड़ा था जिससे बिजली की रिकार्ड स्तर पर पहुंची मांग पूरा करने में सिस्टम कंट्रोल के पसीने छूट गये। सिस्टम कंट्रोल सूत्रों के मुताबिक बिजली की मांग लगातार दूसरे दिन रिकार्ड ...