मैनपुरी, मार्च 18 -- क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर झगड़ा कर रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम मनोना निवासी महेश चंद्र पुत्र होरीलाल ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पुराने विवाद को लेकर गांव का ही सुदीप पुत्र रामचरन उसके साथ झगड़ा व गाली गलौज कर रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सुदीप को गिरफ्तार किया। इसी तरह जैथरा मोड़ पर ट्रक निकालने को लेकर आलोक पुत्र महेश चंद्र निवासी ग्राम नगला जई व सोवरन पुत्र बालकराम निवासी ग्राम लालपुर में विवाद हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित मनोज पुत्र दलबीर निवासी ग्राम नगला जई को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...