फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 5 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अलग अलग स्थानों पर झगड़ा करने में मऊदरवाजा थाना पुलिस की टीम ने 18 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की गयी है। रकाबगंज निवासी आनंद, अरुण के अलावा विजेंद्र सिंह निवासी विलावलपुर, सर्वेश निवासी गयादीन की मडै़या, सूरज निवासी बाग लकूला, रविंद्र कुमार निवासी सींगनपुर, माधुरी, संध्या, दीप्ति, प्रियंका, टिंकल, विमलेश निवासी रकाबगंज कला, कुसमा, जीतू, आशा, सत्यश्री, पिंकी, लक्ष्मी निवासी रकाबगंज कला हैं। इनको शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अलग अलग स्थानों पर झगड़े में पकड़कर कार्रवाई की गयी है। दोबारा झगड़ा न करें इसको लेकर हिदायत दी गयी है। महिलाओं को भी हिदायत दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...