फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 2 -- कमालगंज। झगड़ा करने में चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस इसमें जांच कर रही है। पाहला गांव निवासी देवेंद्र सिंह ने गांव के ही अमित, आशादेवी, देवकी, जूली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। बताया कि दोपहर में पड़ोसी अमित दरवाजे पर गाली गलौज कर रहे थे। इस पर मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया तभी इन लोगों ने मेरी पत्नी के साथ झगड़ा कियाव। लाठी डंडो से हमला किया। जब मै बाहर पहुंचा तो इन लोगों ने मेरे ऊपर भी डंडो से हमला कर दिया। इसमें हम लोगों के चोटें आयीं। जान माल की धमकी देकर यह लोग भाग गये। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि घटना को देखते हुये मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसमेें जांच कर कार्रवाईकी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...