दरभंगा, नवम्बर 28 -- गौड़ाबौराम। जिले के उपविकास आयुक्त के नेतृत्व में अभियंताओं की टीम गुरुवार को यहां किरतपुर प्रखंड के झगरुआ तरबारा पहुंची और मनरेगा योजना में कथित रूप से हुई गड़बड़ी गई जांच की। डीडीसी स्वप्निल कुमार के नेतृत्व में यहां पहुंचे अधिकारियों एवं अभियंताओं की टीम के सदस्यों ने अपनी चार चक्का वाली वाहन को पश्चिमी कोसी तटबंध स्थित लक्ष्मिनियां चौक पर ब्रेक कर दिया और फिर पांव पैदल नदी पारकर दो पहिये वाहनों के जरिये सिरनियां गांव पहुंचे। जहाँ अधिकारियों ने मनरेगा योजना के तहत बनी पुल पुलियों कथित रूप से हुई गड़बड़ी की जांच की। ग्रामीणों के एक पक्ष का आरोप था कि मनरेगा योजना मद की राशि से बनाये गये पुल पुलियों का निर्माण र्निधारित स्थलों पर नहीं किया गया है। इतना हीं नहीं योजना के प्राक्कलन की भी अनदेखी की गई है। जांच के क्रम में मन...