दरभंगा, सितम्बर 22 -- गौड़ाबौराम। एसडीएम शशांक राज ने अंगूठे का निशान लेकर राशन कार्डधारियों को निरधारित मात्रा में अनाज नहीं देने के आरोप में किरतपुर प्रखंड की झगरुआ पंचायत की पीडीएस डीलर फरमीदा खातून को निलंबित कर दिया है। मालूम हो कि किरतपुर प्रखंड के एमओ केके सिंह ने बिरौल के एसडीएम को प्रतिवेदन प्रस्तुत कर झगरुआ की डीलर फरमीदा खातून पर आरोप लगाया था कि पीडीएस डीलर फहमीदा ने झगरुआ गांव निवासी राशन कार्डधारी उपभोक्ता रेहाना खातून, खुशबुदा बेगम, शकूरा खातून व अंत्योदय योजना के राशनकार्डधारी मो. जब्बार के अंगूठे का निशान लेकर उन्हें निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति नहीं की। एसडीएम ने डीलर को निलंबित करने की पुष्टि की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...