गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। डॉ. तैयब हुसैन मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के खिताब पर फैसला गाजीनगर खेल मैदान में संघर्ष के बाद भी नहीं हो पाया। इसके बाद आयोजकों ने फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों को टाईब्रेकर दिया तो इसमें भी टीमें एक-दूसरे पर भारी रही और गोल का स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद आयोजक को आगे कुछ नहीं सूझा तो दोनों टीमों के कप्तान को लेकर सिक्का उछाल दिया गया। जिसमें जीत झगरी की हुई और इसी टीम को जीत का सेहरा उसे पहना दिया गया। बरवाडीह टीम को रनर पर संतोष करना पड़ा। दरअसल झगरी की टीम पहाड़ीडीह को और बरवाडीह ने नीचे मोहल्ला झगरी को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार झगरी ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह से पहले जब खेल मैदान में टीमें खिताब छीनने को एक-दूसरे से लड...