बरेली, दिसम्बर 22 -- मीरगंज। पड़ोसी के घर में हो रहे झगड़ा में बीच बचाव करने पर ग्रामीण से मारपीट कर उसका हाथ चबा लिया। जिससे वह घायल हो गया। गांव हरदोई में शनिवार सुबह करीब नौ बजे राजेंद्र अपने परिजनों से लड़ाई कर रहा था। पड़ोसी राधेश्याम ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो राजेंद्र उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। इस दौरान उनका हाथ मुंह में चबा लिया। जिससे राधेश्याम घायल हो गया। राधेश्याम ने आरोपी के खिलाफ मीरगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...