रुडकी, अप्रैल 22 -- क्षेत्र के रांघडवाला गांव में दो पक्षों में हुए विवाद के बाद मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों का शांतिभंग में चालान कर दिया। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के रांघड़वाला गांव निवासी दो पक्षों में हुए विवाद के बाद दोनों पक्ष अपनी अपनी तहरीर लेकर चौकी पहुंचे थे। जहां दोनों पक्ष मारपीट पर उतारु हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के अशोक व दूसरे पक्ष के ओमप्रकाश ओर मोनू का शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...