मुरादाबाद, मई 15 -- क्षेत्र के ग्राम दुल्लापुर सबलपुर निवासी पूर्व प्रधान स्वर्गीय इब्राहिम के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज का झगड़ा सोमवार को बाजार में सब्जी की खरीद को लेकर गांव के ही यासीन के परिवार से हो गया था। झगड़ा ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों परिवारों में आपस में लाठी डंडे चले। इस झगड़े में इम्तियाज को गंभीर चोटें आईं तथा पुलिस को तहरीर के बाद घायल इम्तियाज को उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। इम्तियाज की गंभीर हालत को देखते हुए उसको ठाकुर द्वारा से काशीपुर के लिए रेफर किया गया तथा उसके उपरांत वहां से मुरादाबाद ले जाया गया। मुरादाबाद से इम्तियाज को चिकित्सकों ने ऋषिकेश के लिए रेफर किया। ऋषिकेश में उपचार के दौरान गुरुवार को इम्तियाज की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...