गाज़ियाबाद, दिसम्बर 6 -- गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र में झगड़े के बाद दो लोगों ने युवक को फोन कर हत्या की धमकी दी। पीड़ित ने रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत दी, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गोविंद विहार निवासी कुनाल वर्मा ने बताया कि उनकी मोहल्ले में रहने वाले हर्ष शर्मा से 23 अक्तूबर को लड़ाई हो गई थी। उस समय मामला शांत हो गया। हर्ष ने एक दिसंबर को उन्हें कॉल कर धमकी दी कि तेरी और परिवार के सभी लोगों की हत्या कर दूंगा। उसके दोस्त मोनू ने भी फोन पर बात करते हुए धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...