फरीदाबाद, मई 1 -- पलवल, संवाददाता। ईंट के भट्टे पर बेटों के लिए रोटी लेकर पहुंचे व्यक्ति की ईंट से वारकर हत्या कर दी। मरने वाला बेटों के साथ झगड़ कर रहे अन्य लोगों को रोकने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पैंगलतु गांव निवासी साहिल ने बताया कि वह भाई विकास व अरुण के साथ शिव भट्टा पैगलतु में काम करने गया था। वहां पर गढ़ी पट्टी होडल निवासी रोहताश धरमु व मूला भी काम करते हैं। तीनों ने मिलकर उन तीनों भाईयों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उसी दौरान उनका पिता करीब 50 वर्षीय शीशराम उनका खाना लेकर ईंट भट्टा पर पहुंच गया। उसके पिता ने आरोपियों को झगड़ा करने से रोकने के लिए बीच-बचाव किया तो रोहताश, धरमु व मूला ने मिलकर उसके पिता पर ईंट व रोड़ो से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वे पिता को उप...