फरीदाबाद, अप्रैल 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-16 में मंगलवार शाम एक दुकान के बाहर हो रहे झगड़े को रोकने पहुंची पुलिस टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। मारपीट में तीन पुलिसकर्मियों को चोट आई है। सेक्टर-17 थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार ईएसआई बलवान सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक 12 घंटे की उनकी ड्यूटी ईआरवी पर थी। इस दौरान डायल-112 पर किसी ने कॉल करके सूचना दी कि सेक्टर-16 स्थित एक दुकान के बाहर कुछ लोग झगड़ा कर रहे हैं और दुकान में तोड़फोड़ कर रहे हैं। पीड़ित ईएसआई के अनुसार सूचना मिलते ही एसपीओ अरूण, चालक ईएचसी नवीन के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि कुछ लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहे हैं। इसपर एसपीओ अरुण मौका स्थल की वीडियो-फोटो बनाने लगा...