चमोली, जुलाई 7 -- सार्वजनिक स्थान पर विवाद कर रहे चार लोगों के खिलाफ कर्णप्रयाग पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में नीरज बिष्ट ग्राम कंडारा, सुमित नेगी निवासी सोनला, गौरव सिंह निवासी बरमोली, सूरत सिरोला निवासी आईटीआई कर्णप्रयाग को गिरफ्तार कर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस ने कहा कि पंचायत चुनाव के तहत शांति, सुरक्षा एवं आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर तत्काल गिरफ्तारी व कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...