फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 9 -- नवाबगंज। थाना नवाबगंज के नगला विनायक गांव अनुपम सिंह का पुत्र आयुष बुधवार को अपने मित्र थाना क्षेत्र के गांव पत्योरा निवासी वीनेश कुमार की शादी में शामिल होने गया था। बारात में शामिल होकर आयुष थाना शमशाबाद के गांव बेले बरई पहुंचे। उसी बारात में थाना क्षेत्र के गांव बलोखर निवासी मझिया भी मौजूद था। मझिया का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसी विवाद से गुस्साए मझिया ने अपनी गाड़ी में बैठे आयुष कुमार को गाली गलौज करने लगा। आयुष ने गली गलौज का विरोध किया तो मझिया ने झगड़ा कर उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। झगड़े के दौरान आयुष ने जेब में रखे 5 हजार रुपए निकाल लेने का आरोप लगाया। अनुपम सिंह ने थाना नवाबगंज पहुंच अपने पुत्र के साथ झगड़ा करने वाले मझिया के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने जांचकर कारवाही करने का भरोसा दिया।

हि...